शक्ति की आराधना के पर्व का हुआ समापन, इटारसी एवं आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न देवी पंडाल में विराजी देवी प्रतिमाएं जिनका आज रात्रि और कल दिनभर जारी रहेगा विसर्जन का कार्यक्रम.
इटारसी //मनीष जायसवाल
कल हमने आपको इटारसी और नर्मदापुरम के कुछ क्षेत्रों में स्थापित दुर्गा प्रतिमा की तस्वीर अपने एक्सक्लूसिव कवरेज के साथ दिखाई थी आज हम फिर से आपको इटारसी क्षेत्र में स्थापित कुछ देवी प्रतिमाओं की जानकारी तस्वीरों के माध्यम से देंगे जैसा कि आप सभी को ज्ञात है आज दशहरा पर्व है और विभिन्न जगह स्थापित देवी प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस प्रारंभ हो चुके हैं कल रविवार भी विसर्जन जुलूस दिनभर जारी रहेंगे
*सनखेड़ा रोड स्थित हिल व्यू सिटी (Hill View City) कॉलोनी स्थित दुर्गा उत्सव समिति द्वारा स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमा प्रथम वर्ष में स्थापित की गई है. इटारसी के बाहर बहुत तेजी से विकसित सनखेड़ा रोड पर यह एक बहुत अच्छी सुव्यवस्थित सर्व सुविधा युक्त कॉलोनी है फिलहाल यहां 40 परिवार रह रहे हैं और यह देवी प्रतिमा सार्वजनिक यानी सबके सम्मिलित सहयोग से यह स्थापित की गई है 👇
*तीसरी लाइन वार्ड नंबर 32 सुभासगंज में स्थापित दुर्गा समिति द्वारा स्थापित दुर्गा प्रतिमा जिसका आज विसर्जन का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है यह प्रतिमा भी लगातार 40 वर्षों से भी अधिक समय से स्थापित की जा रही है और नवरात्रि के दिनों मे बहुत धूमधाम से यहां बच्चों की डांस प्रतियोगिता, महाआरती देवी जागरण, भजन संध्या जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं👇
श्री
*श्री साइं समिति सराफा बाजार में विराजे साइंबाबा की प्रतिमा.*यह समिति नगर की पुरानी समिति है और यहां साइबाबा विगत 50 वर्षों से भी अधिक समय से स्थापित किए जाते रहे है बीच में किन्हीं वजह से 12 वर्षों से स्थापना नहीं की जा रही थी इस वर्ष फिर से प्रतिमा की स्थापना शुरू की गई है जैसा कि आयोजन समिति द्वारा जानकारी दी गई है👇
*दुर्गा चौक इटारसी मंदिर में स्थापित माता दुर्गा की अद्भुत सौंदर्य से परिपूर्ण प्रतिमा👇
*पुरानी इटारसी स्थित सबसे प्राचीन काली समिति द्वारा स्थापित माता महाकाली की विशाल प्रतिमा देवल मंदिर काली समिति द्वारा संचालित यह समिति 30 वर्षों से भी अधिक समय से यहां माता महाकाली की स्थापना कर रही है और इस प्रतिमा की विशेषता यह है की पुरानी इटारसी के सुखा सरोवर स्थित मैदान में रामलीला के समापन अवसर पर जो रावण दहन होता है उसके पूर्व श्री रामचंद्र जी माता महाकाली से शक्ति प्राप्त कर रावण वध करते हैं यह एक पुरानी परंपरा है इस मूर्ति का विसर्जन पथरोटा स्थित नहर में किया जाएगा👇
*श्री सर्व ज्योति दुर्गा उत्सव समिति दुर्गा मंदिर आरएमएस चौक इटारसी (नए निर्माणाधीन सिटी सेंटर शॉपिंग कांप्लेक्स के बगल में) में स्थापित देवी प्रतिमा इस प्रतिमा की स्थापना भी विगत 30 वर्षों से भी अधिक समय से की जा रही है👇
*पुरानी इटारसी स्थित “एकता शंकर समिति” द्वारा 18 वे वर्ष में स्थापित शिव पार्वती की आकर्षक प्रतिमा.👇
*श्री बालाजी समिति पथरोटा (नागपुर )रोड पुरानी इटारसी मे द्वितीय वर्ष में स्थापित भगवान शंकर की प्रतिमा👇
*संगम क्लब पुरानी इटारसी में 20 वे वर्ष में स्थापित शिव पार्वती की आकर्षक से सौंदर्य से परिपूर्ण प्रतिमा👇
आप सभी को दशहरा पर्व की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं
खबरों एवं विज्ञापन के लिए कृपया संपर्क करें
हिंद 7 न्यूज़
सभी खबरें कृपया व्हाट्सएप पर भेजें
मनीष जायसवाल//971339158