दीपावली के पावन पर्व पर भव्य श्री राम प्रभात फेरी निकली.
इटारसी// मनीष जायसवाल
रोशनी के महापर्व दीपावली के शुभ अवसर पर श्री राम प्रभात फेरी दादा दरबार धाम भगत सिंह नगर नाला मोहल्ला से प्रातः 5:30 बजे नित्य समय पर निकली,जो रास्ते में पड़ने वाले सभी छोटे बड़े मंदिरो में पूजन आरती कर आगे बढ़ती गई। इस आयोजन में सभी लोग सफेद कुर्ते पजामे पहनकर और भगवा रंग के गमछे डालकर भजन कीर्तन करते हुए जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। उक्त आयोजन में मुख्य रूप से विश्व हिंदु परिषद प्रखण्ड इटारसी के उपाध्यक्ष श्री अनुरुद्ध जी चंसौरिया,श्री राम प्रभात फेरी के प्रमुख सदस्य एवं विहिप के सह मंत्री इंदर मेहरा,इटारसी नगर टोली के भजन कीर्तन गायक विनायक सोनी एवं सक्रिय सदस्यों में मुन्नू चंदेले, राजेश राठौर,वीरू बाथरी,विशाल मांझी,मोहित तिवारी,रोहन मालवीय, अजय सिंह भदौरिया, आकाश अमरोही,अभिषेक भदौरिया,गुड्डू सराठे, दीपक मेहरा आदि उपस्थित रहे।इससे लोगों के बीच एकजुटता का संदेश गया। विश्व हिंदु परिषद बजरंग दल ने हिंदू जागरूकता हेतु किए गए इस कार्य की सराहना की है
🚩जय श्री राम
कृपया खबर देखने का साथ-साथ हमारे हिंद 7 न्यूज़ के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करते जाएं