जन शिक्षा केंद्र मिसरौद में जन शिक्षा केंद्र स्तरीय गणित,विज्ञान,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान विषय पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ.
मिसरोद//मनीष जायसवाल
आज दिनांक 9.11.2024 को जन शिक्षा केंद्र में मिसरौद में जिन शिक्षा केंद्र स्तरीय गणित विज्ञान पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान विषय पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन संकुल प्राचार्य वीरेंद्र कोरी जी के मार्गदर्शन में किया गया जनशिक्षा केंद्र के समस्त माध्यमिक शालाओं के कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने उपरोक्त विषय अंतर्गत विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर लेकर आए एवं उनका प्रदर्शन किया इस अवसर पर पूर्व संकुल प्राचार्य एच सी भास्कर जी जन शिक्षक के,एस वाड़ीवा जन शिक्षक आनंद कुमार दुबे संगीता दुबे और योगेंद्र सिंह राजपूत रामचंद्र दांगी आशुतोष पटेल योगेंद्र सिंह कश्यप शैलेंद्र तिवारी सुदामा यादव राजकुमार बिल्लारे दिनेश गौर चंचलेश सरप्रेमसिंह सोनगरा संदीपा, पटेल कंचन चौधरी, अंजू नागले, शीला ककोडिया विशाखा ठाकुर, आदि शिक्षक अपने बच्चों को लेकर उपस्थित हुए संकुल प्राचार्य कोरी जी द्वारा समस्त बच्चों एवं शिक्षकों की प्रशंसा की इसी दौरान श्री कोरी जी एवं जनशिक्षक श्री वाड़ीवा जी श्री आनंद दुबे जी के द्वारा समस्त प्रतिभागी बच्चों को एक-एक पेन और प्रशस्ति पत्र का वितरण किया सभी को शुभकामनाएं बधाई दी एवं सभी शिक्षकों को निर्देशित किया की शालायें समय पर खुले एवं समय पर बंद करें और बच्चों को उनकी कक्षा के अनुरूप शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि करने हेतु प्रयास करने की आवश्यकता है सभी इस बात का ध्यान रखें उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया ।