आज निकाली जाएगी बाबा श्याम की निशानयात्रा, प्रागट्योत्सव मनाएंगे श्याम भक्त.
इटारसी //मनीष जायसवाल
राजस्थान के खाटू में विराजे बाबा श्याम का प्रागट्योत्सव आज श्याम भक्तों द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। देवउठनी एकादशी के दिन खाटू श्याम जी का प्रागट्योत्सव मनाया जाता है। पिछले दो सालों से शहर के श्यामप्रेमी इस दिन शहर में श्रद्धाभाव के साथ निशान यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। श्याम परिवार के सदस्य प्रदीप अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, साेनू मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मंगलवार सुबह 10:30 बजे माहेश्वरी भवन के सामने श्याम बाबा के निवास से सभी श्यामप्रेमी निशान यात्रा प्रारंभ करेंगे, जो मुख्य मार्गो से होते हुए श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचेगी, यहां सभी भक्त श्याम बाबा का निशान यानि धर्मध्वजा उठाकर शहर के मुख्य मार्गो का भ्रमण करेंगे। निशान यात्रा में डीजे-ढोल बैंड रहेगा, जिस पर श्याम भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। यात्रा में श्याम परिवार की महिलाएं, बच्चे, युवतियां एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल होंगे। श्याम परिवार द्वारा निरंतर खाटू श्याम यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त आयोजन की जानकारी श्याम भक्त श्री प्रदीप अग्रवाल द्वारा दी गई है.