बांग्लादेश के हिंदुओं का नरसंहार नहीं सहेगा हिंदू समाज,भारत सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग.
इटारसी// मनीष जायसवाल
बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की वर्चुअल बैठक आज संपन्न हुई जिसमें प्रान्त सह धर्माचार्य प्रमुख आदरणीय शिव जी राठौर एवं जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष जी दुबे का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उन्होंने प्रदर्शन की जानकारी देते हुए बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय कृत्यों पर चिंता जताते हुए बांग्लादेश सरकार को तुरंत अंकुश लगाने की मांग की।
🎌 जिला मंत्री चेतन जी राजपूत ने कहा कि बांग्लादेश के इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमले,हत्या,लूट,आगजनी एवं महिलाओं पर हो रहे अमानवीय कृत्यों को देखकर भारत सरकार से बांग्लादेश को चेतावनी की मांग की जाएगी।
🎌बैठक में निर्णय लिया गया कि सर्व हिंदू समाज के नेतृत्व में 2 दिसंबर को ग्राम/बस्ती स्तर पर 3 दिसम्बर को जिला स्तर पर नर्मदापुरम एवं 4 दिसंबर को प्रखंड स्तर पर इटारसी में रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा।
वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से नर्मदापुरम प्रखंड से जिला उपाध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह,जिला संयोजक बजरंग दल नितिन मेषकर,प्रदीप दायमा,सिवनीमालवा से सनूप यदुवंशी,इटारसी से उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया, देवांश भगोरिया,नीतू साहू,अर्चना सातपुते,डोलरिया प्रखंड से नितिन राजपूत,माखननगर प्रखंड से दिनेश शर्मा आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी श्री अनिरुद्ध चांसोरिया नगर उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद इटारसी द्वारा दी गई है