विश्व हिंदू परिषद जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न,1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा धर्म रक्षा निधि संग्रह अभियान.
सिवनी मालवा // मनीष जायसवाल
विश्व हिंदू परिषद नर्मदापुर जिला समिति की बैठक आगामी कार्ययोजना एवं धर्म रक्षा निधि संग्रह अभियान हेतु संपन्न हुई। उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद नर्मदा पुर जिला समिति की बैठक स्थानीय श्री राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर हाल में विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय सह मंत्री अरुण नैटके प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह आदि के मार्गदर्शन एवं श्री राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर पीठाधीश्वर अवधेश तिवारी कक्का प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर प्रांत सह धर्मप्रसार प्रमुख भंवर सिंह शेखावत विभाग संगठन मंत्री वीर सिंह जिला अध्यक्ष डा सुभाष दुबे जिला मंत्री चेतन राजपूत जिला संयोजक नितिन मेस्कर आदि की उपस्तिथि में भगवान श्री राम चंद्र जी की पूजा अर्चना कर बैठक का शुभारंभ किया गया । बैठक कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन करते हुए विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय सह मंत्री अरुण नेटके ने कहा कि हिंदू समाज अपने 1000 वर्ष के संक्रमण कारी इतिहास विधर्मीयों के संघर्ष रक्त रंजीत आक्रमण के बाद भी हिंदुत्व को डिगा नहीं पाया क्योंकि इस देवभूमि पर संतो ऋषियों मुनियों महापुरुषों ने अवतरण कर समाज को हमेशा दिशा देने का काम किया और सन 1964 में विश्व हिंदू परिषद के स्थापना काल के बाद कभी नहीं मिटने बाला सनातन आज सनातन पर हो रही हर चुनौतियों का मुंहतोड़ जवाब देने हिंदू समाज खड़ा हुआ हे और मुस्लिम एवं ईसाई शक्तियों से समाज को बचाने हेतु जागरण कर रहा हे हिंदू हिंदू रहे राष्ट के निर्माण धर्म ध्वजा को संभाले हुए हे उन्होंने कार्यकर्ताओं से सतत हिंदू शक्ति को जागृत करने का आव्हान किया। विश्व हिंदू परिषद प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हिंदुत्व के कार्यों में निरंतर विश्व हिंदू परिषद समाज को सबल बनाने में लगा हुआ हे हिंदू समाज अपने धर्म की रक्षा हेतु हमेशा निधि का समर्पण करता आया हे 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विश्व हिंदू परिषद मध्य भारत प्रांत में धर्म रक्षा निधि संग्रह अभियान चलाया जाएगा 23 जनवरी से स्वामी लक्ष्मणानन्द स्वामी श्रद्धानंद महाराज का बलिदान दिवस सत्संग दर्शन संगठन विस्तार आगामी कार्यक्रमों बताए गए। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री चेतन राजपूत ने किया। विश्व हिंदू परिषद नर्मदा पुर जिला समिति की जिला बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह प्रवीण अवस्थी जिला धर्म यात्रा महासंघ प्रमुख राजू राय जिला प्रचार प्रमुख अनूप तिवारी सुरक्षा प्रमुख प्रदीप दायमा जिला इटारसी मंत्री संयोजक संदीप यदुवंशी नगर अध्यक्ष अनिरुद्ध चंसोरिया नगर उपाध्यक्ष संतोष शर्मा जिला गोरक्षा प्रमुख कैलाश दायमा जिला कोष प्रमुख प्रमोद गालर नर्मदा पुर नगर मंत्री किशोर गौर उपाध्यक्ष प्रखर राज शर्मा नगर संयोजक दिनेश कीर नगर सह मंत्री सुरेंद्र साहू अनिल यादव सिवनी मालवा नगर अध्यक्ष डा सौरभ रघुवंशी संयोजक भुरू बग्गन उपाध्यक्ष नरेंद्र योगी नगर सेवा प्रमुख विनोद रघुवंशी सह सेवा प्रमुख सुशील गोहर मातृशक्ति राधा विश्वकर्मा रामसिंह यादव बलराम विश्वकर्मा के साथ जिला कार्यसमिति प्रखंडों के अध्यक्ष मंत्री संयोजक उपस्थित रहे।