श्री द्वारकाधीश मंदिर मे श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया..
इटारसी/ नर्मदापुरम मनीष जयसवाल
पवित्र श्रावण मास के बाद श्री पुरुषोत्तम मास में आज श्री द्वारकाधीश बड़े मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस आचार्य पंडित मधुकर व्यास ने कथा में श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया एवं विस्तार से कथा सुनाई जिसका उपस्थित धर्म प्रेमी श्रद्धालु जन समुदाय ने श्रवण कर आनंद लिया. कथा के प्रारंभ में यजमान श्री प्रमोद पगारे एवं धनराज कुशवाहा ने श्री व्यासपीठ का पूजन एवं आचार्य श्री का स्वागत किया,आज की कथा में पधारे क्षेत्रीय विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने श्री व्यासपीठ का पूजन एवं आचार्य श्री स्वागत कर आशीर्वाद लिया.
जानकारी दें कि प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक कथा का श्रवण कराया जा रहा है कथा के सफल आयोजन में मंदिर समिति के श्री दिनेश सैनी जी का महत्वपूर्ण योगदान है आज की कथा के समापन पर आरती की गई एवं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया. गया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी श्रद्धालु जन द्वारकाधीश मंदिर परिसर में उपस्थित थे.