ईद मिलादुन्नबी पर्व पर मुस्लिम समुदाय ने निकाला भव्य जुलूस.
इटारसी// मनीष जायसवाल
शहर के मुस्लिम समुदाय ने अपने प्रमुख पर्व ईद मिलादुन्नबी पर भव्य जुलूस निकाला,यह जूलूस पीपल मोहल्ला स्थित मस्जिद से शुरू हुआ जिसमें शहर की प्रमुख सभी मस्जिदों से युवा वर्ग अलग-अलग ग्रुप में शामिल होते हुए एक बड़े जुलूस के रूप में जस्तम चौक पर पहुंचे. फिल्मी गीतों और देशभक्ति गीतों की धुन पर मुस्लिम युवा जमकर थिरकते रहे.देशभक्ति का प्रतीक तिरंगा झंडा भी समाज के युवा लहराते हुए जुलूस में पूरे उत्साह के साथ थिरकते रहे.आखरी मे जुलूस अंजुमन स्कूल पहुंचा वहां इसका समापन किया गया.