शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय सूरजगंज की छात्राओं ने गणतंत्र दिवस पर लघु नाटिका की प्रस्तुति पर द्वितीय पुरस्कार जीता.
इटारसी// मनीष जायसवाल
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत एक लघु नाटिका “अच्छे संस्कारों का महत्व” की शानदार प्रस्तुति दी एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक श्री महेश कुमार रैकवार, श्रीमती सविता चौरे एवं श्रीमती कृष्णा शर्मा ने छात्राओं को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।