प्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास का निधन,72वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस.
मुंबई// मनीष जायसवाल
बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर एवं गजल गायक पंकज उदास का 72 वर्ष की उम्र में मुंबई में निधन हो गया है वे लंबे समय से बीमार थे उनके निधन की पुष्टि उनकी बेटी द्वारा की गई है गजल गायकी में उनका ऊंचा स्थान है फिल्म नाम का गीत “चिट्ठी आई है चिट्ठी आई है”अभी भी लोग मंच पर गाने वाले कलाकारों से फरमाइश करते हैं उनका फिल्मी गीत सनी देओल की फिल्म में फिल्माया हुआ गीत “साथिया तेरी कसम”, दयावान फिल्म का “आज फिर तुम पर प्यार आया है” 1991-92 में रिलीज हुई सुपर डुपर हिट फिल्म साजन का “मेरा दिल भी कितना पागल है” सुपरहिट गीतों की लिस्ट बहुत लंबी है गजलों में कहे तो “हुई महंगी बहुत ही शराब की थोड़ी-थोड़ी पिया करो” आदि बेहतरीन नगमे पंकज उदास के गाए हुए हैं जिन्हें लोग ताउम्र याद करेंगे. जहां तक हमें याद है कुछ वर्ष पूर्व एक प्राइवेट कार्यक्रम में पंकज उदास साहब इटारसी भी आ चुके हैं
पंकज उदास जी को हिंद7न्यूज़ की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि.