स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन,इटारसी परियोजना अंतर्गत सेक्टर 3 के वार्ड 15 में सामूहिक रूप से पोषण पखवाड़े का समापन किया गया.
इटारसी// मनीष जायसवाल
इटारसी परियोजना अंतर्गत सेक्टर 3 के वार्ड 15 में सामूहिक रूप से पोषण पखवाड़े का समापन किया गया जिसमें स्वास्थ बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में 0 से 5 वर्ष तक के 21 बच्चों का चिन्हांकन कर पुरुष्कृत किया गया परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला द्वारा बच्चों के पोषण स्तर के बारे में उपस्थित वार्ड वासियों को बताया गया साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु रंगोली डालकर स्वीप गतिविधि का आयोजन किया गया एवं सीएमओ मैडम श्रीमती रितु मेहरा जी द्वारा उपस्थित मतदाताओं को शपथ ग्रहण कराई गई एवं रैली का आयोजन भी किया गया। सुपरवाइजर सर श्री महेश कुमार रायकवार जी द्वारा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को उपहार स्वरूप पानी की बोतल भेंट में दी गई इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती मीना गाठले ,सीडीपीओ श्रीमती दीप्ति शुक्ला ,सीएमओ मैडम श्रीमती रितु मेहरा बीएलओ सुपरवाइजर श्री महेश कुमार रायकवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दीपा पाराशर, गीता परसाई , विमला सैनी ,गीता ठाकुर, छाया मेहरा अनीता बोरकर ,नेहा गोहल एवं सहायिका ज्योति गोहिया सरोज मेहरा,सविता मेहरा एवं वार्ड वासी उपस्थित हुए।