माला पहनाकर किया वार्डवासियों ने सम्मान.
इटारसी// मनीष जायसवाल
वार्ड में हो रहे निर्माण कार्य देख,वार्ड वासियों द्वारा सरपंच एवं पंच को माला पहनाकर किया सम्मानित मेहरागांव पंचायत में आज वार्ड नंबर 17 रोड और नाली की उत्तम व्यवस्था पंचायत द्वारा कराई गई, क्षेत्र में विगत कई वर्षों से जल निकासी और रोड को लेकर जो समस्या चल रही थी उसके लिए पंचायत के सरपंच श्री जितेंद्र पटेल के द्वारा रोड निर्माण का कार्य चालू किया गया,वार्ड वासियों द्वारा जल निकासी की समस्या के चलते सरपंच के नाम का आवेदन पंचायत सचिव को दिया गया जिसके मात्र हफ्ते भर के अंदर ही नाली का कार्य भी सुचारू रूप से किया जा रहा है यह देखकर वार्ड वासियों को काफी प्रसन्नता हुई और सभी लोगों ने मिलकर सरपंच महोदय एवं वार्ड पंच इमरान खान (राजा भाई) का आभार व्यक्त कर सम्मान किया एवं सरपंच महोदय से स्ट्रीट लाइट के लिए मौखिक निवेदन किया गया
ललित नारायण आठनेरे, मुकेश चौरे ,हितेश रामकूचे ,सुनील असवारे, श्रीमती गीता बाई आठनेरे ,श्रीमती भगवती दमाडे, श्रीमती शकुंतला आठनेरे , आदि वार्ड वासी मौजूद थे