अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री टी. प्रतीक राव के निर्देशन में तहसीलदार सुश्री सुनीता साहनी इटारसी,खाद्य आपूर्ति विभाग तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा रेलवे फूड कैटर्स के निर्माण इकाईयो पर छापामार कार्यवाही की गई.
इटारसी //मनीष जायसवाल
आज दिनांक 01 जून 2024 को अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री टी. प्रतीक राव के निर्देशन में तहसीलदार सुश्री सुनीता साहनी इटारसी ,खाद्य आपूर्ति विभाग तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा रेलवे फूड कैटर्स के निर्माण इकाईयो पर छापामार कार्यवाही की गई। 12 बंगला स्थित राहुल इंटरप्राइजेज, सत्कार कैटरर, मानसिंह भदोरिया कैटरिंग, राजू बघेल कैटरर की जांच करने पर पाया गया कि अधिकतर परिसर बिना खाद्य लाइसेंस के चल रहे है साथ ही अत्यंत गंदगी युक्त परिसर में रेलवे प्रतिष्ठान के लिए भोजन का निर्माण किया जा रहा है खाद्य सुरक्षा अधिकारी के दल ने इन प्रतिष्ठानो से खाद्य तेल मिर्च पाउडर, आलू मटर की सब्जी, समोसे, समोसे का मसाला एवम् खाद्य तेल के कुल 08 नमूने लिए गए । साथ ही मौके पर 08 घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए ।
उक्त परिसरो में अत्यधिक गंदगी एवं खाद्य लाइसेंस संबंधी अनियमितताएं पाए जाने के कारण बंद कराए गए है। उक्त अनियमितताओं के चलते खाद्य व्यवसायियो को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
उक्त कार्यवाही में खाद्य विभाग से खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावार एव जितेंद्र सिंह राणा, मृगी अग्रवाल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे।