मिनी गांधी मैदान में चल रहे IPL 2024 क्रिकेट मैच में फाइनल मैच शुभ मंगल चैम्पियंस द्वारा 7 विकेट से जीता गया.
इटारसी// मनीष जायसवाल
इटारसी मिनी गांधी मैदान में चल रहे IPL 2024 क्रिकेट मैच में फाइनल मैच शुभ मंगल चैम्पियंस द्वारा 7 विकेट से जीता गया। जिसमें कप्तान हनी पटेल थे। टीम कोच मोहसिन खान थे।मैन ऑफ मैच का खिताब पप्पू को दिया गया व टीम। भारी समर्थक ग्राउंड मैं टीम को सपोर्ट करने पहुचे । जीत के बाद जोरदार आतिशबाजी देखने को मिली। शुभ मंगल टीम फ्रैंचाइज़ी ओनर संदेश अग्रवाल जी थे।