कर्मा सखी संगम इटारसी द्वारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पास स्थित गांव पांच आम के बच्चों की शिक्षा में मदद कर की गई अभिनव पहल.
इटारसी//मनीष जायसवाल
कर्मा सखी संगम (Karma Sakhi Sangam) समाजसेवी संगठन इटारसी द्वारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री(OFI) के पास पांच आम के दो बच्चे वैष्णवी साहू कक्षा 6 और नैतिक साहू कक्षा 5 को शिक्षित करने का जो बीड़ा उठाया उसके लिए आज उनके स्कूल जाकर उनकी स्कूल फीस जमा की और उनके मामा दुर्गेश साहू जी को पुस्तक और लेखन सामग्री के लिए राशि प्रदान की इस विशेष अवसर पर सविता रमेश साहू,चंद्रकला बड़कुल,मिथिला साहू और निशा नरेश साहू उपस्थित थे।।