नागद्वारी मेला 2024 की पूर्व तैयारी हेतु बैठक का आयोजन 8 जुलाई को.
नर्मदापुरम//मनीष जायसवाल
नागद्वारी मेला 2024 की पूर्व तैयारी हेतु बैठक का आयोजन 8 जुलाई को किया जाएगा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सचिव महादेव मेला समिति पचमढ़ी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि बैठक का आयोजन कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में संजय गांधी संस्थान पचमढ़ी में प्रात: 11 बजे से किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने सर्व संबंधितो से कहा है कि वे बैठक में शामिल होने के लिए प्रातः 10:30 बजें ओल्ड होटल पचमढ़ी में उपस्थित होना सुनिश्चित करे।