बीती रात ग्वालटोली में चाकू बाजी की घटना गंभीर रूप से घायल नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती.
नर्मदापुरम// मनीष जायसवाल
बीती रात ग्वालटोली में चाकू बाजी की घटना गंभीर रूप से घायल नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती सिर की हुई सर्जरी हर्षित राठौर पिता संजयउम्र 28 साल निवासी नुक्कड़ चौक ग्वालटोली संजय राठौर पिता सीताराम राठौर निवासी नुक्कड़ चौक ग्वालटोली पुरानी रंजिश को लेकर हुई चाकू बाजी की घटना संजय राठौर की हालत गंभीर सर में अत्यधिक मात्रा में चोट नर्मदा अपना अस्पताल में डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव न्यूरो सर्जन डॉ राजेश शर्मा डॉक्टर अनूप सक्सेना द्वारा मरीज की सर की सर्जरी की गई तथा द्वितीय पेशेंट हर्षित राठौर के पेट में चोट नर्मदा अपना अस्पताल में इलाज जारी संजय राठौर वेंटिलेटर पर है।