जीनियस प्लानेट में स्टूडेंट कैबिनेट का गठन.
हिंद 7 न्यूज़// इटारसी
जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्टूडेंट कैबिनेट का गठन हुआ l इस अवसर पर स्टूडेंट कैबिनेट को पद औऱ गोपनीयता की शपथ दिलाने के लिए श्री दर्शन सिंह चौधरी सांसद नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा, श्री पंकज चौरे अध्यक्ष नगर पालिका इटारसी, श्री शिव भारद्वाज फाउंडर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, योगेंद्र राजपूत जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, स्कूल संस्थापक हाजी यूनिस सिद्दीकी एवं सर्वजीत सिंह सैनी अथिति के रूप में उपस्थित हुए l स्टूडेंट कैबिनेट में स्कूल हेड बॉय के रूप मे भविष्य सारन , स्कूल हेड गर्ल के रूप में आरुषि शर्मा ने शपथ ली l कैबिनेट में डिसिप्लिन कैप्टेन की जिम्मेदारी रितिका चौरे, हेल्थ एंड हाइजिन कैप्टेन की जिम्मेदारी तनिष्क पटेल, सोशल कैप्टेन की जिम्मेदारी निखत खान, लैंग्वेज कैप्टेन की जिम्मेदारी हर्ष नितिन यादव औऱ स्पोर्ट्स कैप्टेन की जिम्मेदारी प्रियांश रामकुचे को दी गई l इसके साथ चारों हाउस का गठन औऱ उसके इंचार्ज टीचर को भी जिम्मेदारी दी गई l सिल्वर हाउस की हाउस इंचार्ज अभिषेक दयाल को बनाया गया, वही सिल्वर हाउस कैप्टेन प्रीती कुमारी को बनाया गया l गोल्डन हाउस इ