गुरु पूर्णिमा पर्व पर हुआ आयोजन,SVM स्कूल में बच्चों ने जानी गुरूओं की महिमा.
इटारसी// मनीष जायसवाल
SVM स्कूल में बच्चों ने जानी गुरूओं की महिमा.
न्यास काॅलोनी स्थित अंग्रेजी माध्यम के स्कूल न्यास काॅलोनी में बच्चों ने गुरूपूर्णिमा के अवसर पर महर्षि वेद व्यास की महिमा जानी और ली गुरूओं का सम्मान करने की शपथ।
गुरूओं की बच्चों के भविष्य को संवारने में भूमिका बताते हुये शिक्षकों ने आज बच्चों को उत्कृष्ट उदाहरण दिये तो इस अवसर पर सकूल संचालक आलोक गिरोटिया ने शिष्य के रूप में एकलव्य के समर्पण और गुरूकुल में शिष्यों की गुरूओं के प्रति सम्मान की भावना के वृतांत को सुनाया।
गुरुओं के इस सम्मान दिवस के अवसर को और महत्वपूर्ण बनाते हुये आज बच्चों को शिष्टाचार,प्रबंधन सिखाने और अनुसाशित बनाने के लिये उन्हें कक्षावार जिम्मेदारी सौंपी गयी और हर कक्षा से दो कक्षा प्रतिनिधि बनाये गये,उन्हें बैज प्रदान किये गये साथ ही स्कूल नियमावली व अनुशासन को बनाये रखने शपथ दिलाई गयी।
कक्षा 1st में अनिव्या बोरासी व माहिर तोमर,2nd में तनुश्री बिस्वास व अर्श यादव,3rd में अदिति मालवीय व उत्कर्ष सिंग,4th में उर्वी मालवीय व आदित्य सेन,5th में चंचल गौर व अतिवीर जैन,6th में तनिष्का रैकवार व प्रांजल चौरे,7th में ऐरा जैन व अक्षत सराठे,8th में चित्रांशी चौरे व अभिनव चौरे को क्लास रिप्रजेंटेटिव(CR)बनाया गया।
गुरूपूर्णिमा के इस अवसर और सावन मास की शुरूआत पर पूरे स्टाॅफ को पवित्र् बील,शमी,तुलसी और पारिजात के पौधे वितरित कर शहर में विधायक सीताशरण शर्मा व नगर पालिका की वृक्षारोपण मुहिम में भी भागीदारी की।