यात्री ट्रेनों में आरपीएफ पुलिस पूरी ईमानदारी से गश्त कर रही है,बीती रात आरपीएफ की टीम को रात्रि गश्त के दौरान दो मोबाइल मिले
इटारसी// मनीष जायसवाल
इटारसी-इटारसी की आरपीएफ पुलिस ट्रेनों में पूरी ईमानदारी से रात्रि ने गश्त कर यात्रियों को पूरी तरह सुरक्षा प्रदान कर रही है।रात्रि में आरपीएफ जवान ड्यूटी के दौरान यात्री कोचों के साथ ही शौचालयों की भी जांच कर रहे है।यात्री की सुरक्षा के साथ ही उनके कीमती सामानों पर भी आरपीएफ जवान रात्रि में गश्त के दौरान नजर रखे हुये है।बीती रात केरल एक्सप्रेस के एसी कोच एवं स्लीपर कोच से रात्रि गश्त के दौरान यात्री के दो मोबाइल फोन लावारिश हालत में मिले। आरपीएफ के प्रधान आरक्षक हरप्रताप सिंह परमार ने दोनों मोबाइल जिन यात्रिओ के थे उनकी तलाश टीम के साथ शुरू की।जिसमे बाद जिन यात्रियों के मोबाइल से वह मिल गये।एक मोबाइल B4 कोच बर्थ नंबर-7पर सवार राजस्थान निवासी चंद्रशेखर का था।वही दूसरा मोबाइल S-1 बर्थ नंबर 48 पर सवार नई दिल्ली निवासी बिशन सिंह का था।दोनों यात्रियों से पूछताछ कर संतोषजनक जबाव मिलने पर आरपीएफ के प्रधान आरक्षक हरप्रताप सिंह परमार ने यात्रियों को मोबाइल सौपे।