
बाजार के सभी होटल संचालकों को अग्निशामक यंत्र लगाने के मौखिक आदेश एसडीएम ने जारी किये.
इटारसी //मनीष जायसवाल
बाजार के सभी होटल संचालकों को अग्निशामक यंत्र लगाने के मौखिक आदेश एसडीएम ने आदेश जारी किये*
इटारसी-जबलपुर में हुई सोमवार को तीन दुकानों में आगजनी की घटना के बाद इटारसी एसडीएम टी प्रतीक राव ने शहर की सभी होटल संचालकों को दुकान में अग्निशामक यंत्र लगाने के मौखिक आदेश आज जारी किये है।एसडीएम आफिस में कार्यरत कर्मचारी ने आज बाजार की सभी होटलों पर एसडीएम के मौखिक आदेश की मुनादी की है।होटलों पर जल्द से जल्द अग्निशामक यंत्रों को लगाने के आदेश एसडीएम ने दिये है।