हिंदू देवी देवताओं छपे पटाखों पर नजर रखने बजरंग दल ने किया पटाखा बाजार का निरीक्षण.
सिवनी मालवा// मनीष जायसवाल
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हिंदू देवी देवताओं के चित्र छपे पटाखों पर नजर रखने पटाखा बाजार में किया निरीक्षण.
उक्त जानकारी देते हुए बजरंग दल नगर संयोजक भुरू बग्गन ने बताया कि हिंदू जनभावनाओं एवं आस्था पर चोट न हो इस हेतु विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर के मार्गदर्शन में कार्यकर्ता स्थानीय पटाखा बाजार में प्रत्येक दुकानों पर जाकर नागरिकों एवं व्यापारियों से ऐसे कोई कंपनी के पटाखा जिसमें की हिंदू देवी देवताओं के चित्र होते हे उन्हें नहीं बेचें नहीं कोई इसे खरीदे सभी से आव्हान करते हुए विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर ने कहा कि वर्षों से हमारे जनजागरण का परिणाम हे कि इन पटाखों की बिक्री उत्पादन बंद हुआ कंपनियों के अपने ब्रांड होते हे किसी भी धर्म का अपमान करना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है कोई भी कंपनी इस प्रकार के पटाखे बनाती हे तो उसके विरोध में कानून का सहारा लेंगे और हर हाल में जो हिंदू समाज की जनभावनाओं का अपमान करेगा हम उसके किसी उत्पादित समान का बाजारों में विक्रय होने देंगे हम हिंदू धर्म की रक्षा के संकल्पित है। हमारे कार्यकर्ता पटाखा बाजार सुरक्षा दस्ता बनकर निगरानी करेंगे। पटाखा बाजार में निगरानी दस्ते प्रमुख रूप से बजरंग दल नगर संयोजक भुरू बग्गन नगर सह सेवा प्रमुख सुशील गोहर पंकज जगदीश नागरे आयुष राठौर दिलीप लोवंशी नगर उपाध्यक्ष सुशील शर्मा नगर मिलन केंद्र प्रमुख नरेंद्र यदुवंशी सब्बर सिंह मंडलोई तरूण सुनानिया रामसिंह यादव निक्की राठौर के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण देखरेख निगरानी में शामिल हुए।