हर्षोल्लास के साथ 8 नवंबर दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा भगवान श्री सहस्त्रबाहु का जयंती पर्व,प्रतिदिन हो रहे हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं.
इटारसी// मनीष जायसवाल
कलचुरी युवा मंडल इटारसी द्वारा कलचुरी समाज के आराध्य देवता राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु जी के जन्मोत्सव पर्व का मुख्य आयोजन 8 नवंबर दिन शुक्रवार को कलचुरी भवन इटारसी में आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन कलचुरी समाज के आराध्य देवता राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु जी के जन्मोत्सव पर प्रति वर्ष कलचुरी कलार समाज इटारसी द्वारा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है जिसमें पांच से 6 दिवसीय विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के साथ राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु भगवान के जन्मोत्सव के मुख्य आयोजन को संपन्न किया जाता है जिसकी तैयारी हेतु कलचुरी युवा मंडल, महिला मंडल एवं वरिष्ठ मंडल के अथक परिश्रम एवं सहभागिता द्वारा कार्यक्रम को सफल किया जाता है एवं इटारसी नर्मदापुरम एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं
विभिन्न कार्यक्रम जिसमें बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं,महिलाओं के लिए रंगोली एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं और इस वर्ष यानी 2024 से आनंद मेला प्रारंभ किया गया है जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने परिवार जनों के साथ सहभागिता निभाई.
कलचुरी युवा मंडल इटारसी द्वारा सभी सामाजिक जनों से अनुरोध किया जाता है कि समाज के बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं हेतु प्रतिदिन आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें एवं कलचुरी समाज द्वारा आप सभी के सहयोग से आयोजित हो रहे राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु के जन्मोत्सव पर्व के इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर सक्रिय सहभागिता निभाएं
आज दिनांक 4 नवंबर 2024 को कलचुरी भवन में भगवान सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव के दूसरे दिन महिलाओं एवं युवतियो की रंगोली,मेहंदी एवं हाउजी प्रतियोगिता हुई जिसमें समाज की सभी महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया एवं एक से एक संदेश देती हुई रंगोली तथा मेहंदी बनाई आज की प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं
रंगोली में बालीका वर्ग में प्रथम है अवनी नीरज मालवीय, और जैसीका नितिन राय, द्वितीय हैं विधि सुनील मालवीय और समृद्धि विजय मालवीय, तृतीय हैं जानवी आशीष मालवी। इसी प्रकार रंगोली रंगोली में द्वितीय वर्ग में प्रथम है प्रशंसा राजेंद्र मालवीय, द्वितीय हैं एकता निलेश मालोनिया, तृतीय हैं नंदिनी नीरज मालवीय और अमित बृजेश मालवीय.मेहंदी में प्रथम है तनीषा मालवीय द्वितीय हैं हिमांशी मालवी तृतीय हैं दीपिका चौकसे और सपना जायसवाल.
कल 5 नवंबर को जयंती समारोह के तृतीय दिवस महिलाओं की विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताएं होंगी। जिसमे
*एक मिनट प्रतियोगिता
*कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता
*धार्मिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
समाज की समस्त मातृ शक्ति से निवेदन है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर समस्त कार्यक्रम में भाग लेवें।
कार्यक्रम प्रभारी
श्रीमती शीला राय श्रीमती छाया मालवीय
(संदेश मालोनीया,अध्यक्ष-आयोजन समिति)
राजेश चौकसे
(अध्यक्ष- कलचुरी युवा मंडल इटारसी)
कृपया खबर देखने के साथ-साथ हमारे हिंद 7 न्यूज़ के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करते जाएं साथ ही फेसबुक पेज को भी फॉलो करें.साथ ही हिंद 7 न्यूज़ ऐप भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप उसे डाउनलोड जरूर करें