भगवान सहस्त्रबाहु जयंती पर्व के तृतीय दिवस महिलाओं की 1 मिनट प्रतियोगिता,कुर्सी दौड़ और धार्मिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित हुई.
इटारसी// मनीष जायसवाल
आज भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के तीसरे दिन महिलाओं की 1 मिनट प्रतियोगिता कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता और धार्मिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई सभी महिलाओं ने उत्साह के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भाग लिया विभिन्न प्रतियोगिताओं के रिजल्ट इस प्रकार हैं
कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम सोनम राजेंद्र मालवी द्वितीय प्रशंसा संदेश मालोनिया,तृतीय,अंजलि मनीष मालवी रही.
इसी प्रकार 1 मिनट प्रतियोगिता (अगरबत्ती में रबर डालना) प्रथम है एकता मालोनिया और राजकुमारी मालवीय द्वितीय हैं प्रतिभा मालवीय और नंदिनी मालवीय तृतीय हैं संगीता मालवीय रीना मालवीय रश्मि राय निकिता मालवीय
1 मिनट (पिरामिड बनाओ) प्रतियोगिता में प्रथम में नंदिनी मालवीय द्वितीय हैं रश्मि मालवीय संगीता मालवीय अमित मालवीय एकता मालोनिया और प्रतिभा मालवीय
बालिका वर्ग एक मिनट में पिरामिड बनाओ में प्रथम हिमांशी मालवीय द्वितीय हैं मुस्कान मालवीय और आस्था जायसवाल
1 मिनट (अगरबत्ती में रबर डालना) बाली का वर्ग में प्रथम में हिमांशी मालवीय सेकंड है प्रशंसा मालोनिया तृतीय हैं जानवी मालवी