गौवंश को केसला गौशाला में भेजने हेतु किया निवेदन।
इटारसी// मनीष जायसवाल
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियो ने आज गोरक्षकों के साथ तस्करी हेतु ले जाए जाने वाले गोवंश जो कि अस्थाई गौशाला में ब्रिज के नीचे रखे हैं उनके लिए पथरौटा थाना प्रभारी संजीव पवार जी को केसला स्थित गौशाला में सभी गोवंशों को भेजने का पत्र जारी करने का निवेदन किया क्योंकि यह स्थान छोटा होने के साथ सभी आपस में एक दूसरे को चोट पहुंचा रहे हैं। निवेदन करने वालों में मुख्य रूप से जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया,नगर मंत्री यश शर्मा, गौरक्षक विक्रम यादव और अजय सिंह भदौरिया उपस्थित रहे। उक्त जानकारी संदीप यदुवंशी नगर संयोजक बजरंग दल द्वारा दी गई है