लोकप्रिय युटुब वेब सीरीज “पुतला रावण का-पार्ट 4 “मोह” के लिए शूटिंग जारी,शीघ्र ही रिलीज होगा एपिसोड.
इटारसी// मनीष जायसवाल
लोकप्रिय वेब सीरीज पुतला रावण का – पार्ट 4 “मोह” के लिए कलाकारों द्वारा शूटिंग जारी है रविवार दिनांक 8 दिसंबर को इस एपिसोड के सेकंड शेड्यूल में शूटिंग की गई
कुमार अतुल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा इस वेब सीरीज को बनाया जा रहा है जो कि इसका चतुर्थ भाग है इसके पहले तीन एपिसोड युटुब पर रिलीज हो चुके हैं 9 एपिसोड इस वेब सीरीज के बनाए जाएंगे पिछले सभी एपिसोड को “कुमार अतुल एंटरटेनमेंट ग्रुप (Kumar Atul Entertainment group) के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है इस एपिसोड को पहले से बेहतर बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है और काफी दर्शक इस एपिसोड को देखने हेतु उत्साहित है सोशल मीडिया पर मिल रहे फीडबैक से यह पता चलता है
स्थानीय स्तर पर वेब सीरीज बनाने से स्थानीय लोगों को काम भी मिल रहा है और कलाकार के तौर पर एक्टर्स को एक अच्छा एक्टिंग प्लेटफार्म मिलने के साथ-साथ उनकी पहचान भी बन रही है इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर डायरेक्टर स्टोरी राइटर श्री अतुल शुक्ला है कैमरामैन DOP महेंद्र मालवीय, कलाकारों में श्री अविनेश चंद्रवंशी,मनीष जायसवाल, राहुल तिवारी,भवानी दुबे,जयेश पांडे, शैलेश योना,अर्चना शर्मा जी,मुकुल मालवीय आदि कलाकारों ने बेहतर अभिनय किया है इस एपिसोड के थर्ड शेड्यूल की शूटिंग भी दिसंबर माह में कंप्लीट कर ली जाएगी.जिसमें अन्य कलाकार भी शामिल होंगे.