विहिप के प्रांतीय कार्यक्रम शौर्य यात्रा का हुआ आयोजन।
इटारसी// मनीष जायसवाल
🚩गीता जयंती के शुभ अवसर पर शौर्य यात्रा संगोष्ठी का आयोजन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं मातृ शक्ति के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल आर्य नगर में किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत सह धर्माचार्य प्रमुख आदरणीय भाईसाहब शिवजी राठौर का मुख्य उद्बोधन प्राप्त हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख मनोज जी राय भाई साहब ने अपने विचार व्यक्त किए। मंच संचालन जिला मंत्री चेतन जी राजपूत ने किया।
मुख्य वक्ता शिवजी राठौर ने कहा कि 6 दिसंबर 1992 को जिस दिन बाबरी मस्जिद को ढहाया गया था उस दिन गीता जयंती भी थी कहीं न कहीं योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण ने गीता जयंती के दिन ही हिंदू शक्ति को एक करते हुए उस गुलामी के चिह्न को हटाया। सभी कारसेवकों ने मंदिर ढहाने के बाद श्री राम से वादा किया था कि अगले जन्म में हम जरूर श्री राम का भव्य मंदिर बनाएंगे।
उक्त अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद जी गालर जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप जी तिवारी जिला संपर्क प्रमुख अनिल जी शुक्ला जिला संयोजिका मातृशक्ति तरुणा सोनी नगर अध्यक्ष महेश जी अग्रवाल नगर कार्यध्यक्ष महेश जी वलेचनी उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया संतोष शर्मा नगर मंत्री यश शर्मा गौरक्षक वीरू बाथरी नगर संयोजिका अनीता तिवारी नगर सह संयोजिका आरती मालवीय सत्संग प्रमुख अर्चना सतपुते सह प्रचार प्रसार प्रमुख चंद्रकला नागवंशी आशा गोस्वामी नीतू साहू डाली सांकरिया रानी मनवारे नंदिनी चौहान कुसुम मेहरा मालती दुबे कृष्णा बरगले शैलेष योना संदीप चौरे आकाश मेहरा सुरेंद्र सिंह तोमर अन्नू चौरे बलराम विश्वकर्मा संदीप यदुवंशी आदि कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति उपस्थित रही। उपरोक्त जानकारी श्री अनिरुद्ध चांसोरिया उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रदान की गई है
🙏🙏
कृपया खबर देखने के साथ-साथ हमारे हिंद 7 न्यूज़ के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें साथ ही फेसबुक पेज को फॉलो करें 👇