
सिंधी समाज द्वारा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया चेटी चंद्र महोत्सव, निकली विशाल शोभा यात्रा
इटारसी// मनीष जायसवाल
इटारसी में सिंधी समाज द्वारा दिनांक 30 मार्च दिन रविवार को परंपरागत चेटीचंद्र महोत्सव (Cheti Chandra Mahotsava) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें भगवान श्री झूलेलाल की विशाल शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकली जिसमें डीजे और बैंड बाजो की धुन के साथ सिंधी समाज के युवा,बच्चे महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक गण उत्साहपूर्वक शामिल हुए एवं चल समारोह में झूमते हुए नृत्य किया. विशाल चल समारोह का जस्तम चौक पर एवं नगर में विभिन्न जगह स्वागत किया गया.
कृपया खबर देखने के साथ-साथ हमारे हिंद 7 न्यूज़ के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें.साथ ही फेसबुक पेज को फॉलो करें.