
पूज्य पंचायत सिंधी समाज द्वारा रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन.
इटारसी// मनीष जायसवाल
पूज्य पंचायत सिंधी समाज द्वारा रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन…. कल नगर स्तरीय के दो मुकाबले खेले गए पहला सेमीफाइनल और दूसरा फाइनल मैच का मुकाबला संपन्न हुआ….पहला मैच रॉयल सिंधी वर्सेस लकी चांस होशंगाबाद के बीच खेला गया… रॉयल सिंधी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया… पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल सिंधी ने शानदार 108 रन बनाए….जवाब में लकी चांस होशंगाबाद मात्र 47 रन ही बना पाया….. और रॉयल सिंधी ने यह मैच 61 रनों से अपने नाम किया.और फाइनल में प्रवेश किया…..दूसरा मुकाबला फाइनल मुकाबला हुआ डोमिनेटर बनाम रॉयल सिंधी के बीच खेला गया….. रॉयल चैलेंजर्स हिंदी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाए…. जवाब में डोमिनेटर स्मार्ट 58 रन ही बना पाई…. और यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर सिंधी ने 20 रनों से फाइनल मुकाबला जीत लिया…. अंत में पुरस्कार वितरण हुए…. जिसमें अंदर 15 में पहले मैच में मैन ऑफ द मैच गर्व मेघानी को दिया गया… दूसरे अंदर 15 मैच में तन्मय कलवानी को मैन ऑफ द मैच दिया गया… तीसरे मैच में समीर वासनी मैन ऑफ द मैच हुए… अंडर 15 के पहले सेमीफाइनल में लक्षशी मोटवानी को मैन ऑफ द मैच दिया गया… दूसरे सेमीफाइनल के मैन ऑफ द मैच गर्व मेघानी रहे.. फाइनल के मैन ऑफ़ द मैच जय रायपुर वाले रहे… अंडर 15k बेस्ट बैट्समैन गर्व मेघानी को दिया गया बेस्ट कीपर कृष्णा लालवानी को दिया गया बेस्ट बॉलर पारस वासनी को दिया गया… बेस्ट कैच लकशी खुरानी रहे.. बेस्ट फील्डर मोहित खुरानी को दिया गया… नगर स्तरीय में… क्वार्टर फाइनल के पहले मुकाबले में मैन ऑफ द मैच सोहम होशंगाबाद को दिया गया दूसरे मैन ऑफ द मैच हार्दिक मेघानी रहे तीसरे मैन ऑफ द मैच गट्टू चेलानी को दिया गया चौथा मैन ऑफ द मैच हरीश राय चंदानी को दिया गया.. सेमी फाइनल के पहले मुकाबले में मैन ऑफ द मैच राहुल चेलानी रहे दूसरे सेमीफाइनल के मैन ऑफ द मैच हरीश राय चंदानी रहे और फाइनल के मैन ऑफ द मैच विवेक नवलानी को दिया गया… अंत में नगर स्तरीय में बेस्ट बैट्समैन राहुल चेलानी बेस्ट बॉलर हार्दिक मेघानी बेस्ट कीपर गट्टू चेलानी बेस्ट कैचर चंदन खुरानी मैन ऑफ द सीरीज राहुल चेलानी को दी गईमुख्य अतिथि–
अभिनेता राहुल चेलानी , पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा नीलम गाँधी जी, सुधीर गोठी जी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे जी, वरिष्ठ पत्रकार हमारे बड़े भाई अनिल मिहानी जी, समाजसेवी श्री शिव कांत गुड्डन पांडेय जी,माननीय श्री संजय शर्मा जी, पूर्व विधायक श्री गिरजा शंकर शर्मा जी , श्री लाली सलूजा जी, मयूर जायसवाल जी, अर्जुन भोला जी, आदित्य तिवारी जी आप सभी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एव शुभकामनाएं दी।
पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, पूज्य सिंधी समाज कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश नवलानी, उत्सव समिति अध्यक्ष गौरव फुलवानी, ओम सोनी ओम शिवदासानी सचिव मनीष वशानी बाबू वासनी, मोनू मोरवानी अन्य साथी उपस्थित रहे और मेच का आनंद लिया व सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।आज मैच मे अपायर राजीव दुबे, उत्तम खड़े, रहेमोहनलाल मोरवानी, श्री चंद खुरानी,भोजराज मूलचंदानी, सोनू परियानी ,नंदलाल चेलानी ओम सोनी खेल समिति अध्यक्ष मनीष सेतापलानी रहे।