समर्पण ग्रुप ने श्री साईं मंदिर,शिवराज पुरी कॉलोनी,पुरानी इटारसी में किया स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण.
इटारसी/नर्मदापुरम:मनीष जयसवाल
समर्पण ग्रुप के सभी सदस्यों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा आज रविवार को साईं मंदिर परिसर में वृक्षारोपण एवं सफाई कार्य किया गया । इस अवसर पर सफाई अभियान के अंतर्गत पार्क में लगी हुई झाड़ियों एवं खरपतवार को काटा गया और उन्हें ग्राउंड से बाहर कर ग्राउंड की सफाई की गई । ग्राउंड में बेल पत्री का पौधा एवं बादाम के पौधे रोपित किए गए जिससे श्रद्धालुओं को निकट भविष्य में बेल पत्री के लिए बाहर नहीं जाना होगा मंदिर परिसर में ही उपलब्ध हो पाएंगे । इस अवसर पर स्थानीय एडवोकेट राजेश शर्मा जी ने समर्पण ग्रुप के सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा कि समर्पण ग्रुप बहुत अच्छा कार्य कर रहा है और निरंतर समाज सेवा के कार्य में लगा हुआ है मैं ऐसे ग्रुप के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं।
समर्पण ग्रुप निरंतर सफाई के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहा है और उन्होंने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता के फ्लेक्स भी लगाए आज अगर प्रत्येक नागरिक स्वच्छता की ओर कार्य करने लगे तो शहर की गंदगी को बहुत कम किया जा सकता है आज बारिश के मौसम एवं हमारे आसपास के क्षेत्र में गंदगी होने के कारण कई प्रकार की बीमारियां फैल रही है जिसमें एक अभी आई फ्लू नामक बीमारी लोगों को अत्यधिक प्रभावित कर रही है जिसमें छोटे बच्चे बहुत ज्यादा प्रभावित हैं अतः अपने आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई रख कर इस प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर समर्पण ग्रुप के संस्थापक आशीष भदौरिया (मासाब) , अध्यक्ष राजेश चौधरी , उपाध्यक्ष अंकित राठौर, सचिव गिरधारी चौरे, कोषाध्यक्ष मुकेश पाल, अरविंद कसोटिया, मनोज बाऊसकर, महामंत्री रामबाबू सिंह राजपूत , सतीश पटेल, सत्य प्रकाश मालवीय , चंद्रकांत चौरे, राजेश चौरे , राजेश शर्मा, शुभम राजपूत, नितिन साहू, दिनेश यादव, ऋषि चौरे, नीरज दुबे उपस्थित थे।