लायंस क्लब इटारसी मैत्री ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुस्कान बालिका गृह मे मनाया आजादी का जश्न.
इटारसी//नर्मदापुरम: मनीष जायसवाल
कल लायंस क्लब इटारसी मैत्री की महिलाओ ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुस्कान बालिका गृह पहुचकर बालिकाओ को अल्पहार कराया एवं बच्चों को अपने देश को आज़ाद कराने वाले महापुरुषों और वीर क्रांतिकारियों के बारे मे बताकर बच्चों मे देशप्रेम की भावना का संचार किया। बच्चों ने देश भक्ति के गीत गाये और वंदे मातरम , भारत माता की जय, देश भक्ति के नारे नारे लगाए। जिसमे लायन क्लब अध्यक्ष ला शिल्पा अग्रवाल, ला शीला जैन, ला सरिता अग्रवाल, ला सीमा चौबे, ला मनीष अग्रवाल, एवम मुस्कान संस्था का समस्त स्टाफ, प्रमुख रूप से उपस्थित था,क्लब अध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल ने बताया की आजादी का अमृत महोत्सव क्लब द्वारा 3 दिन मनाया जायेगा, जिसमे क्लब द्वारा देश भक्ति से ओत,प्रोत कार्यकम,हंगर एक्टिविटी, आदि सामिल है.