
छतरपुर एसडीएम निशा बांगरे ने निकाली आमला से मुख्यमंत्री निवास भोपाल तक न्याय पदयात्रा,मुख्यमंत्री से इस्तीफा स्वीकार करने की रखी है मांग.
इटारसी//मनीष जायसवाल
आज इटारसी 3 अक्टूबर 2023 को डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे (Nisha Bangre)एसडीएम चार्ज छतरपुर (SDM Chhatarpur), आमला से न्याय पदयात्रा निकालते हुए इटारसी पहुंची.इटारसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोग भी मौजूद रहे और लोगों ने भव्य स्वागत किया .
स्वागत करने वालों में दीपक बनोरिया (Shri Deepak banoriya)संयुक्त सचिव राष्ट्रीय राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग एवं प्रेसिडेंट ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोटक्शन ऑर्गेनाइजेशन Reg. By.भारत सरकार एवं सोशल वर्कर और हिंद7 न्यूज़ के प्रमुख संपादक मनीष जायसवाल (Manish Jaiswal) ने कलेक्टर निशा बांगरे का जयस्तम चौक इटारसी पर पुष्प हार पहनकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी कि शीघ्र ही इनका इस्तीफा स्वीकार किया जावे और न्याय यात्रा से न्याय मिले.
छतरपुर एसडीएम पद से जून माह में इस्तीफा दे चुकी निशा बांगरे विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं पर अभी तक उनका इस्तीफा सरकार द्वारा स्वीकार नहीं किया गया है इसलिए वह इस न्याय पदयात्रा को लेकर मुख्यमंत्री निवास भोपाल पहुंचेगी.अपनी पूरी यात्रा में निशा बांगरे साथ में भारत का संविधान किताब और भगवत गीता साथ लेकर चल रही है
हिंद7 न्यूज़ को मिली जानकारी अनुसार उनकी इस पदयात्रा का मार्ग इटारसी-नर्मदापुरम और मुख्यमंत्री के गृह ग्राम जेत-सलकनपुर होते हुए वह भोपाल पहुंचेगी. उनके साथ इस न्याय पदयात्रा में 15 लोगों का ग्रुप है जो कि आमला से 29 अगस्त को निकले हैं और न्याय पदयात्रा का यह पांचवा दिवस है..