सेक्टर अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया.
(मतदान केंद्र क्रमांक 189 से 192 शासकीय प्राथमिक शाला प्राथमिक शाला मालवियागंज.)
(मतदान केंद्र क्रमांक 186 से 188-सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल मालवियागंज इटारसी)
(मतदान केंद्र क्रमांक 193 से 195 एवं 197 एवं 198 लक्ष्मी नारायण जोधराज स्कूल एवं जनता स्कूल इटारसी.)
इटारसी//नर्मदापुरम:मनीष जायसवाल
- कल शुक्रवार को सेक्टर अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया सुपरवाइजर महेश कुमार रायकवार,एस आई विशाल जी एवं बी एल ओ घनश्याम राजपूत,श्रीमती गीता परसाई,दीपा पाराशर,कुसुम भदोरिया,अजय चौरे,शांति बंजारा, रीता तिवारी,रवि सिंह,प्रदीप दुबे एवं नागरिक उपस्थित रहे