कुमार अतुल एंटरटेनमेंट की वेब सीरीज पुतला रावण का पार्ट-3 “ईर्ष्या” का प्रोमो रिलीज.
इटारसी// मनीष जायसवाल
कुमार अतुल एंटरटेनमेंट ग्रुप (Kumar Atul Entertainment group) की लोकप्रिय यूट्यूब वेब सीरीज पुतला रावण का पार्ट-3 “ईर्ष्या” (Irsha) का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है इसमें रावण के किरदार में भवानी दुबे नजर आएंगे,अन्य कलाकारों में राहुल तिवारी,जयेश पांडे,पूजा पांडे,अर्चना जी और साथ में बाल कलाकार रूप में मास्टर त्रयंब पांडे नजर आयेंगे.कैमरामैन DOP महेंद्र मालवीय है.उल्लेखनीय है कि पुतला रावण का (putla Rawan ka) पार्ट -1 एवं पार्ट-2 की कहानी एवं पिक्चराइजेशन (Picturisation )दर्शकों को काफी पसंद आया है और सभी ने खुले दिल से तारीफ की है और आने वाले एपिसोड का भी लोगों को इंतजार है.
कुमार अतुल एंटरटेनमेंट ग्रुप के बैनर तले बन रही वेब सीरीज के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर स्वयं अतुल शुक्ला है जिन्हें अब वेब सीरीज प्रोड्यूस एवं डायरेक्ट करने का अच्छा खासा अनुभव हो गया है और उनका अपकमिंग वेब मूवी प्रोजेक्ट “जर्दा”- द फ्लेवर ऑफ क्राइम” पर शीघ्र ही काम शुरू होगा और आगामी कुछ प्रोजेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT. Plateform) पर भी रिलीज होंगे. उनकी इस वेब सीरीज से इटारसी नर्मदा अंचल के अभिनेता कलाकारों को यही लोकल में अच्छा काम मिल रहा है और अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान बनाने का मौका मिल रहा है यह बहुत अच्छी बात है.
तेजी से बढ़ते न्यूज़ ग्रुप हिंद7 न्यूज़ की ओर से कुमार अतुल एंटरटेनमेंट ग्रुप को आगामी प्रोजेक्ट एवं “पुतला रावण का रावण का पार्ट-3 ईर्ष्या” की रिलीज के लिए अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई.
प्रोमो -पुतला रावण का पार्ट-3 ईर्ष्या.
(Promo – Putla Rawan ka part -3 IRSHA.)
Please Subscribe above youtube Channel for upcoming episode.