किशोर दा की पुण्यतिथि पर निनाद सिंगर्स ने किया अलबेला आयोजन.
इटारसी//मनीष जायसवाल
अलबेले किशोर के लिये निनाद सिंगर्स ने किया अलबेला आयोजन
शहर इटारसी में किशोर दा के आयोजन के लिये जानी जाने वाली संस्था निनाद सिंगर्स ने स्थानीय ऑडीटोरियम में उनकी पुण्यतिथि पर एक अनूठी प्रस्तुति पेश की।पुरुष और महिलाओं से खचाखच भरे हाॅल में कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संरक्षक ब्राह्मण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा व रमेश के साहु व समस्त् निनाद के सदस्यों द्वारा किशोर दा के चित्र् पर पुष्प अर्पित कर प्रारंभ हुआ।मंच पर सभी निनादियों के परिचय के बाद इस आयोजन का शुभारंभ हुआ जिसमें खास अंदाज़ यह था कि सिंगर्स ने गायन के साथ उस काॅस्ट्यूम को धारण किया जिसे फिल्म में कलाकार ने पहना था इस अंदाज़ को दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में अमिताभ बेस,शशांक बैसाखिया,प्रदीप बैस,अनिल शुक्ला,अजय राज,विशाल पांडे,भारत भूषण गांधी,चंद्रेश मालवीय,संजय दीवान,पंकज गुप्ता,दीपक सोनी,श्वेता पगारे ने अपनी प्रस्तुति दीं।
विशेष रूप से विशेष परिधान में गाये गये गीत डाकिया डाक लाया-आलोक गिरोटिया,काहे पैसे पे इतना-अजय राज,हाल क्या है दिलों का-संजय दीवान,प्यार के इस खेल में-चंदेश मालवीय,ये जवानी-विशाल पांडे,साला में तो साहब-भारतभूषण गांधी को सराहा गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित सेठा अस्पताल के संचालक अतुल सेठा,रोटरी अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी,लायंस क्लब फ्रेण्डस के अध्यक्ष नारायण चौरसिया,शैलेष जैन,रोहित नागे,मनोज कुण्डु,कृष्णा राजपूत द्वारा शहर के गौरव अभिनेता राहुल चेलानी को रशोकि रमाकु सम्मान से नवाज़ा गया साथ ही शहर के विभिन्न कराओके ग्रुप संचालकों,इटारसी सांस्कृतिक मंच व उड़ान श्री वेल्फेयर सोसायटी को भी ट्राॅफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सधा हुआ संक्षिप्त व सफल संचालन अनिल झा द्वारा किया गया।