हिंद7 न्यूज़….. खबर है फटाफट…..
इटारसी//मनीष जायसवाल
खबरें फटाफट…….
*.शहर में एनफील्ड बुलेट और अन्य मोटरसाइकिल वाहनों में पटाखे की तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाने वालों की धर पकड़ जारी.कल रात स्टेशन तिराहे पर आरटीओ और पुलिस दोनों की कार्रवाई से ऐसे बुलेट चालकों पर कार्रवाई की गई है,बहुत दिन से परेशान है गली मोहल्ले के आम नागरिक, महिलाएं, बच्चे एवं अस्पताल में भर्ती मरीज भी है परेशान…..सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
* कांग्रेस बीजेपी में चुनावी माहौल गर्म, कांग्रेस से भाजपा के पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा को नर्मदा पुरम इटारसी विधानसभा-137 से कांग्रेस ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है सूची कल देर रात जारी हुई.
* नर्मदापुरम-इटारसी विधानसभा 137 से भाजपा प्रत्याशी की घोषणा आज और कल में संभव.डॉ.राजेश शर्मा हो सकते हैं प्रत्याशी.
* आज दोपहर जय स्तंभ पर एक टीवी चैनल द्वारा कांग्रेस, बीजेपी, एवं आम आदमी पार्टी तीनों से ओपन डिबेट किया गया विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आज जय स्तंभ चौक पर दोपहर हुई ओपन डिबेट मे जमकर भड़ास निकाली..
* शहर में गरबे का माहौल,खेड़ा स्थित रिजॉर्ट में चल रहा है गरबा,माता की भक्ति में झूमे बच्चे एवं कपल.
*