विश्व हिंदू परिषद द्वारा सिवनी मालवा खंड का पूजित अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम हुआ.
सिवनी मालवा// मनीष जायसवाल
विश्व हिंदू परिषद द्वारा सिवनी मालवा खंड का पूजित अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम हुआ। उक्त जानकारी देते हुए बजरंग दल जिला सह संयोजक एवं अभियान संयोजक सतीष बकोरिया ने बताया की अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का सिवनी मालवा खंड समिति के 15 मंडल एवं 4 वस्ती का वितरण कार्यक्रम आज स्थानीय राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर में पूज्य संत 108 अनंत वन महाराज प्रकाश नंद महाराज श्री राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्टी अवधेश तिवारी कक्का विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री शिव राठौर विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री प्रभात तिवारी अभियान जिला सह संयोजक मनोज राय जिला कार्यवाह विनोद लोवंशी खंड संघ चालक राकेश वर्मा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी जिला सत्संग प्रमुख गुलाब लोवंशी आदि के सानिध्य में अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया एवं श्री राम विजय महामंत्र श्री हनुमान चालीसा का जाप कर शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अभियान विभाग संयोजक शिव राठौर ने संबोधित करते हुए कहा की हिंदू समाज 500 वर्षो से उस गौरव शाली घड़ी की प्रतीक्षा कर रहा था आज वह स्वर्णीय अवसर 22 जनवरी भगवान श्री राम की जन्म भूमि पर भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही हे सन 1528 से 1949 तक 76 युद्ध हुए अंतिम खूनी संघर्ष 1934 में हुआ। तब हिंदुओं अन्य जबरदस्ती बनाए गए इस्लामी ढांचे को छत्ती पहुचाई तब इसके बाद बिट्रिश सरकार ने आर्थिक दंड लगाया उस संघर्ष का प्रभाव दोनो समुदाय पर पड़ा 1949 को जन्मभूमि पर रामलला प्रकट हुए 1950 के बाद अदालत में याचिकाएं डाली गई मुसलमानों ने 1962 में याचिका डाली 1984 में विश्व हिंदू परिषद अयोध्या आंदोलन में शामिल हुई जागरूकता फेलाने देश भर में राम जानकी यात्राएं निकाली गई अशोक सिंघल मोरोपंत पिंगले जैसे तपस्वियों ने आंदोलन को धार दी 1986 मे रामानंद चार्य स्वामी ने श्री राम जन्म भूमि न्यास का गठन किया 2 नवंबर 1990 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश दिया जिसमे राम कोठरी शरद कोठारी सहित अनेक रामभक्तो ने अपने जीवन की आहुतियां दी। 6 दिसंबर को कारसेवकों ने अपमान के प्रतीक ढांचे को ध्वस्त कर दिया 7 दिसंबर को जन्मभूमि पर लघु मंदिर का निर्माण हुआ 9 नवंबर को सर्वोच्च न्यायालय ने स्वीकार किया की विवादित स्थल ही राम जन्मभूमि स्थान एवं मंदिर हे राठौर ने कहा की हम सौभाग्य शाली हे 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही हैं हम सब मिलकर पूजित अक्षत को हिंदू परिवार में देकर 22 जनवरी को देश के घर घर वस्ती ग्रामों मोहल्लों में भव्य और दिव्य अयोध्या बनाएंगे। कार्यक्रम का संचालन संघ अधिकारी नर्मदा प्रसाद यदुवंशी ने किया। पूजित अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम में ग्राम ग्राम से एवं नगर से आए 15 मंडल 4 वस्ती को कलश का वितरण किया गया ।
अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बलराम गोर गयाप्रसाद यादव,अंकित मालवीय,सोरभ रघुवंशी, मनीष राठौर,महाराणा प्रताप वस्ती शैलेश यादव,विवेक ताम्रकार,शिवाजी वस्ती,दीपक बबलू बातव, डंपी तंवर,राजा तिवारी,रंजीत रघुवंशी,तात्या टोपे, प्रवीन अवस्थी,अर्जुन कीर,लोखरतलाई गुड्डा रघुवंशी,कुंवर सिंह,महुआ ढाणा प्रताप अखाड़े,सोमा बरवे,ढेकना उमेश अंकीले,वीरेंद्र राजपू, सिवनी मालवा ग्रामीण गुलाब सिंह लोवंशी,रामसेवक लोवंशी,भरलाय श्याम पूरी,अभीषेक मालवीय, खपरिया अनिल यादव, सुनील यादव,छोटेलाल यादव,भिलड़िया चन्द्र शेखर रघुवंशी,विष्णू रघुवंशी, पिपलिया हरभजन लोवंशी,दयाराम यदुवंशी,गाजनपुर उमाशंकर कुशवाह,अखिलेश वर्मा,नंदर वाड़ा गोविंद व्यास, अखिलेश यादव,खारदा मनोज रघुवंशी,बलराम गोर, सोमलबाड़ा प्रवीण अवस्थी,पुष्पेंद्र बुंदेला,विश्वजीत बाथब, गुरु गोविंद वस्ती अनिल लोवंशी,दीपक पालीवाल,सतीष खंडेलवाल, सुशील शर्मा,अशोक कुचबंदिया,निलेश राठौर, मंगल सिंह राजपूत,कमलेश लोवंशी,कम्मू गौर देव बाथब, तरूण सुनानिया के साथ ही बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे.