जय श्री विद्या मंदिर इटारसी में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया,गणमान्य अतिथि हुए शामिल.
इटारसी//मनीष जायसवाल
26 जनवरी 2024 के 75 वे गणतंत्र दिवस पर जय श्री विद्या मंदिर वार्ड नंबर 25 भगत सिंह नगर इटारसी में – बहुत ही धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति के साथ मनाया गया मुख्य अतिथि माननीय दीपक बनोरिया जी संयुक्त सचिव – राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग भारत सरकार, दिल्ली एवं वार्ड नंबर 25 के कुंदन गौर पार्षद एवं शुभम गौर वार्ड नंबर 26 के पार्षद के विशेष आतिथय में उक्त कार्यक्रम हुआ इसके साथ-साथ विशेष रूप से भीम आर्मी के अध्यक्ष गोपाल मंसूरे मोतीलाल भगोरिया -एबीडीएम रजक समाज के अध्यक्ष, एवं अन्य गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि गण के साथ- साथ जय श्री विद्या मंदिर शाला के प्राचार्य श्रीमती मंडराई एवं संजय मंडराई स्कूल प्रमुख संचालक एवं विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं तथा विद्यालय के ही समस्त स्टाफ गण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सुरभि सराठे ने किया l