शासकीय नवीन प्राथमिक शाला द्वारा छात्र-छात्राओं एवं पालकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न.
सिवनी मालवा// मनीष जायसवाल
सांस्कृतिक कार्यक्रमों उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरुष्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न। शासकीय नवीन बालक शाला ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । सिवनी मालवा= शासकीय नवीन प्राथमिक शाला के छात्र छात्राओं को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शाला को द्वितीय स्थान मिलने पर प्रतिभागी छात्र छात्राओं को शाला परिवार ने सम्मान समारोह आयोजित कर छात्र छात्राओं एवं पालकों को सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए शासकीय नवीन प्राथमिक शाला शिक्षक आर के मंसूरी ने बताया की आज शाला परिवार द्वारा छात्र छात्राओं एवं पालकों के सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया। समारोह कार्यक्रम में अतिथि नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र गोर,विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री शिव राठौर पार्षद डा श्रीमति किरण राठौर वार्ड क्रमांक 1 पार्षद प्रतिनिधि सौरभ चोकसे ठेकेदार अशोक पराशर संस्था प्रधान श्री मति सरोज दुबे आदि की उपस्तिथि में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह पर नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा द्वारा द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शासकीय नवीन प्राथमिक शाला के छात्र छात्राओं को द्वितीय स्थान मिलने पर एवं अन्य गतिविधियों में शामिल उत्कृष्ट छात्र छात्राओं एवं पालकों को हार माला पहनाकर शील्ड मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि नगर पालिका परिषद उपाध्यछ प्रतिनिधि शैलेंद्र गोर ने शाला परिवार को बधाई देते हुए कहा कि इतने विशाल मंच पर सभी बड़े विद्यालयों के प्रदर्शन बाद भी इस छोटे से नवीन प्राथमिक शाला ने द्वितीय स्थान मिला है यह शाला परिवार के साथ साथ हमारे लिए भी गौरव का विषय है कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री शिव राठौर ने कहा की हमारा विद्यालय में निर्धन परिवार के छात्र छात्राओं और आभाव के बाद भी पालकों ने अपने बच्चो को इस सांस्कृतिक आयोजन में हमारे बच्चे हिस्सा ले इसके लिए उन्होंने भी बच्चो का साहस बनाया राठौर ने कहा कि शाला परिवार की संस्था प्रधान श्री मति सरोज दुबे सभी पालक गण और प्रतिभावान विद्यार्थियों के साहस को नमन करता हु शुभकामनाएं बधाई देकर उन सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मुकेश दुबे ने किया एवं सभी का आभार संस्था प्रमुख श्री मति सरोज दुबे ने व्यक्त किया गया। सम्मान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शासकीय नवीन प्राथमिक शाला के सभी छात्र छात्राएं पालक गण उपस्थित रहे।