हनुमान धाम में राधा,कृष्ण और गोप गोपियां बने भक्तों ने खेली 5 क्विंटल गुलाब के फूलों से होली.
इटारसी// मनीष जायसवाल
जब हनुमान धाम में राधा, कृष्ण और गोप गोपियां बने भक्तों ने 5 भव्य गुलाबों के फूलों से होली खेली
हर साल की तरह इस साल भी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे स्थित श्री हनुमानधाम मंदिर परिसर में फूलों की होली का भव्य आयोजन किया गया। इस कंपनी के हजारों सहयोगियों ने फूलों की होली की तस्वीरें पेश कीं। कार्यक्रम के मंच के अंतर्गत राधा-कृष्ण की हुंकार सज्जायी और गोप-गोप रूपी भक्तों ने फूलों से सजावट की। मंदिर समिति ने भक्तों के लिए फूलों का सौदा किया था। मंदिर में महिला, पुरुष, बच्चा, बुजुर्ग ने भगवान के संग होली का आनंद लिया। इस दौरान आज बिरज में होरी रे रसिया गीत पर भक्त ज़ोरदार झूमे। हजारों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र श्री हनुमान धाम मंदिर में फूलों की होली पर फाग उत्सव की शुरुआत रात तक चली, जहां चारों ओर रंग-बिरंगे फूलों की पंखुड़ियां और आनंद शाम के रस में आस्था सराबोर हो गई। पिछले 20 वर्षों से हर साल होली के दूसरे दिन हनुमान धाम में होली महोत्सव मनाया जाता है। शाम होते ही मंदिर में फाग रावण की धूम रही। मंच पर कृष्ण और राधा के आगमन पर कलाकारों ने मथुरा की होली का जीवंत मंचन किया। कलाकारों ने फूलों की वर्षा करते हुए सभी को होली के रंग में सराबोर कर दिया। श्री हनुमानधाम मंदिर समिति के सदस्य लाखन बैस ने मीडियावालों को बताया कि गुलाब, सेवंती, बाला समेत करीब 5 विटिल फूलों से होली उत्सव मनाया गया। राधा कृष्ण की फूलों वाली होली का मंचन किया गया। मंदिर परिसर में होली उत्सव साख के लिए पूरा हाल खचाखच नजर आया। भक्तों ने यहां लिया राधा कृष्ण के साथ होली का आनंद। मंच पर राधा कृष्ण निर्मित मंदिर मंदिर समिति ने फूलों की वर्षा कर उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर गायक अमन प्रजापति, पं. नारायण तिवारी, नारायण तिवारी ने उग्र फाग गीत गाये। देर रात तक मंदिर में मठवासी होली उत्सव का आनंद लिया गया।
होली उत्सव को लेकर पूरे मंदिर में आकर्षक साज- सज्जा की गई थी। होने की वजह से यहां राम भक्त हनुमान के दर्शनों के लिए भी भक्तों की भीड़ उमड़ती है। साधुओं ने हनुमान जी पर भी पुष्पवर्षा कर होली पर आशीर्वाद लेकर सुख समृद्धि की कामना की। हर साल होली के दूसरे दिन मंदिर समिति यहां फूलों की होली का आयोजन करती है, जिसमें शहर भर से हजारों लोग शामिल होते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मंदिर से जुड़े भक्त जन, मंदिर समिति के सदस्य एवं प्रतिमान मौजूद हैं।