फ्रेंड्स चर्च इटारसी में ईस्टर पर्व उल्लास पूर्वक मनाया गया.
इटारसी// मनीष जायसवाल
ईस्टर पर्व फ्रेंड्स चर्च इटारसी में सुबह 8: 3 बजे से शुरू हुआ जिसमें कलीसिया के सभी पारिवारिक शामिल हुए यह धार्मिक उत्सव प्रभु यीशु मसीह के उत्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस अवसर पर डेनिस जोनाथन द्वारा ईसा मसीह का संदेश दिया गया था। प्रार्थना की गई एवं सुंदर-सुंदर गीत प्रस्तुत किए गए. मंच का संचालन मित्र मंडल सी रवि राज सिंह एवं मित्र सी बी लाल द्वारा किया गया चर्च के बाद सभी लोगों ने एक-एक करके ईस्टर त्योहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं सभी परिवार के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गयी.