श्री आदिनाथ जयंती के उपलक्ष्य मे विराट कवि सम्मेलन का आयोजन 2 अप्रैल को.
इटारसी// मनीष जायसवाल।
स्थानीय कावेरी स्टेट कालोनी स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के सभागार में श्री आदिनाथ जयंती 2024 के उपलक्ष्य में 02अप्रेल दिन मंगलवार को रात्रि 8बजे से विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। कविसम्मेलन के संयोजक एडवोकेट दीपक जैन द्वारा उक्त जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि यह काव्य अनुष्ठान संत शिरोमणि विद्यासागर जी महाराज की पावन स्मृति को सादर समर्पित है।
कविसम्मेलन में आमंत्रित कविगण इस प्रकार हैं।
वरिष्ठ गीतकार रामकिशोर नाविक, अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त हास्य व्यंग्य कवि राजेन्द्र मालवीय ‘आलसी, राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवयित्री प्रमिला किरण, चुटीले व्यंग्यकार सुभाष यादव भारती, आल्हा तर्ज फेमस हास्य व्यंग्य कवि सुनील संवला।
कविसम्मेलन का संचालन उदीयमान युवा हास्य व्यंग्य कवि पवन प्रबल द्वारा किया जायेगा श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के स्वागत अध्यक्ष अरविंद जैन एवं सचिव निलेश जैन ने आचार्य गुरुवर को समर्पित इस कवि सम्मेलन में सभी से उपस्थित होने की अपील की है l