आखिरकार बंद हुआ इटारसी का रेल आहार रेस्टोरेंट .
इटारसी// मनीष जायसवाल
आखिरकार इटारसी का रेल आहार रेस्टोरेंट बंद हो ही गया ।जिस दिन से यह रेस्टोरेंट यहां प्रारंभ हुआ था उसी दिन से यह संभावना जताई जा रही थी कि यहां यह रेस्टोरेंट नहीं चलेगा। बाजार से लगे हुए क्षेत्र में महंगे दाम पर सामग्री बिकने के कारण एवं ग्राहकों की रुचि नहीं होने से इस रेलवे के आहार रेस्टोरेंट को बंद करना पड़ा। जिस भी मुंबई के मालिक ने यह ठेका लिया था उसको बड़ा नुकसान हुआ है। रेलवे आहार रेस्टोरेंट कोच के आसपास की सामग्री की तोड़फोड़ शुरू हो गई है। ठेकेदार अपनी पूरी सामग्री हटाने के बाद रेलवे कोच रेलवे के सुपुर्द कर देगा। श्री सिद्धेश्वर मंदिर के कई भक्तों का मानना है कि भगवान के जाने वाले मंदिर के रास्ते पर जिस दिन से यह रेल कोच बना है नहीं चल पाया। रेलवे मंदिर के चारों तरफ की जगह पर कब्जा करते जा रही है। और मंदिर आने वाले मार्ग को बंद करके रेस्टोरेंट बनाया गया था। रेस्टोरेंट नहीं चलने का यह भी एक बड़ा कारण हो सकता है।