“रुक जाना नहीं”…के अंतर्गत परीक्षा देने आई बेटिया भोजन करते हुए-उन्हें स्नेह से भोजन कराते शिक्षकगण.
दमोह//मनीष जायसवाल
दमोह : 23 मई 2024*
रुक जाना नहीं योजना के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों से दमोह में आकर परीक्षा दे रही इन बेटियों को न केवल हमारे शिक्षक गण पढ़ा रहे हैं बल्कि उन्हें स्नेह से भोजन भी करा रहे हैं। इसे हमारे शिक्षकों का समर्पण ही कहा जाएगा। जहां एक ओर वे इन बेटियों को विशेष मार्गदर्शन कक्षाएं छात्रावास में ले रहे हैं ताकि हमारी बेटियां प्रेरित होकर अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने में सफल हो।