“उर्स मुबारक” के अवसर पर “कव्वाली” का शानदार मुकाबला दिनांक 30 मई दिन गुरुवार को तीन बंग्ला इटारसी में आयोजित किया जाएगा
इटारसी// मनीष जायसवाल
उर्स मुबारक के अवसर पर दिनांक 30 मई 2024 दिन गुरुवार रात्रि 8:00 बजे से कव्वाली का शानदार आयोजन किया जा रहा है जिसमें कानपुर से सुप्रसिद्ध कव्वाल बिलाल हुसैन और अजान हसन इस कव्वाली के मुकाबले में शिरकत करेंगे.साथ ही कार्यक्रम में चार चांद लगाने जबलपुर से शानदार कव्वाल “प्रिया ताज” कव्वाली के इस मुकाबले में शिरकत करेगी. कव्वाली का यह कार्यक्रम सैयद बाबा रहमत उल्लाह अलैह की मजार तीन बांग्ला(3 Bunglow) इटारसी में आयोजित किया जाएगा.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इटारसी नगर पालिका के ऊर्जावान अध्यक्ष माननीय पंकज चौरे शामिल होंगे,साथ ही पार्षद एवं नगर पालिका में सभापति राकेश जाधव, पार्षद एवं सभापति मनजीत कालोसिया एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री दिलीप मैना (पटेल) भाजपा नेता एडवोकेट श्री रमेश धुरिया एवं अन्य गणमान्य अतिथिगण शामिल होंगे.उपरोक्त जानकारी उर्स कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सारवान(चौधरी) द्वारा दी गई है.
कार्यक्रम में समस्त संगीत प्रेमी एवं कव्वाली प्रेमी नगर वासियों को सादर आमंत्रित किया जाता है कार्यक्रम की तैयारी जारी है कार्यक्रम में महिलाओं बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है.