बड़े नालो सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे सभापति जाधव.
इटारसी//मनीष जायसवाल
स्वास्थ विभाग के सभापति राकेश जाधव स्वच्छता प्रभारी मयंक अरोरा,कमलकांत बड़गोती के साथ बरसात पूर्व हो रहे नालों की सफाई का निरीक्षण करने पहुंचे ।सभापति राकेश जाधव ने स्वच्छता निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा की नाले सफाई का मैप तैयार कर जेसीबी, पोखलैंड, से सफाई करवाए ताकि निचली बस्तियों में जलभराव से निजात मिल सके ।
जाधव ने कहा कि बरसात में कम ही समय बचा हे ऐसे में हमे पहले निचली बस्तियों में प्राथमिकता से पहले सफाई करना होगी जिसमे नद्दी मोहल्ला मालवीगंज,नाला मोहल्ला,बंगलिया,पीपल मोहल्ला, कावड मोहल्ला को प्राथमिकता से के कर सफाई करवाए।