मेहरागांव स्कूल में 10 मई से 5 जून तक आयोजित समर मे केम्प वॉलीबॉल का प्रशिक्षण ले रहे हैं छात्र.
इटारसी// मनीष जायसवाल
मेहरागांव स्कूल में श्री हरीश चोलकर प्राचार्य के नेतृत्व में 10 मई 24 से 5 जून 24 तक चल रहे समर केम्प मे लगभग 35 खिलाड़ी नियमित रूप से वॉलीबॉल खेल की तकनीकी बारीकिया सीख कर अपने खेल कौशल में सुधार कर रहे है ग्राम के वरिष्ठ खिलाड़ियों का सहयोग भो निरन्तर मिल रहा है। इटारसी कन्या शाला के प्रधान पाठक श्री महेश रायकवार जी 29 मई को मैदान पर उपस्थित हुए खिलाड़ियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।अतिथि द्वारा खेल का आनंद लिया गया ,खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन हेतु रायकवार जी ने फल वितरित किये।।शिविर में उपस्थित बच्चों कोअपनी शुभकामनाएं दी।खिलाड़ियों द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।शिबिर प्रभारीबीपी चौरे ,सहायक कोच श्री हेमन्त पटेल शिविर संचालन में मेहरागांव वॉलीबॉल क्लब के नीलू भट्ट जयंत ,अभय ,सूरज अहिरवार, दीपू मनवारे ,,आयुष मेषकर ,सोनू पटेल नेशनल रेफरी एवम अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ साथ शाला परिवारक भी सहयोग प्राप्त हो रहाहै।।