लक्ष्य क्रिकेट अकादमी द्वारा 31वें दिन लगातार जारी है क्रिकेट प्रशिक्षण कैंप
इटारसी// मनीष जायसवाल
लक्ष्य क्रिकेट एकाडमी द्वारा संचालित किरकेट कोचिंग कैम्प के 31 वें दिन कैम्प को तीन दिनो के लिए गांधी मैदान से ” शांति भवन स्कूल के मैदान पर शिफ्ट करना पड़ा। गांधी मैदान पर 2 जून को होने वाले एक बड़े सामाजिक आयोजन को देखते हुए यह बदलाव करना पड़ा।चारों ओर हरियल वृक्षों से घिरे सुन्दर मैदान पर एक बार फिर शहर के सैकड़ो प्रशिक्षु खिलाड़ियों की उपस्थिति ने माहौल को खुशनुमा व उल्लास पूर्ण बना दिया। रनिंग के बाद एक और कठिन फिटनेस सेशन से दो- चार होने के बाद खिलाड़ियों को मिले दस मिनिट के ब्रेक ने युवाओ को स्फूर्ति व उत्साह से लवरेज कर दिया। टेनिस वाल से ( 6 से 13 आयुवर्ग के बच्चे) अभी मैच खिलाने का सिलसिला जारी है।बाकी के सभी खिलाड़ियों को आज कैचिंग प्रैक्टिस, मैदानी क्षेत्र रक्षण , कठिन व लो कैचिंग के साथ विकेट कीपर के दस्तानों मै सटीक थ्रो करने की खूब प्रैक्टिस कराई गई । युवाओ के लिए इस सत्र मै नया मैदान होने एवं मैटिंग लगाने के लिए पिच अनुकूल न होने के कारण आज युवाओ को बैटिंग , बालिंग व फील्डिंग के आनंद से वंचित होना पड़ा। जैसे जैसे कैम्प के इस सत्र के समापन का समय निकट आ रहा है।वैसे- वैसे युवा प्रतभाओ के मन से निकले अनेकानेक प्रश्नों की बौछार देखने को मिल रही है।कोई कहता है।सर समापन कब करेंगे, किसी के मन का सवाल है।समापन क्यो कर रहे है।कैम्प अभी चलने दीजिए।कोई कहता है समापन कैसा करेगे, तो कोई कहता है सर हमें समापन मै क्या मिलेगा, क्या हमारे पैरंट्स को भी समापन अवसर पर बुलाया जाएगा।जितने प्यारे बच्चे उतनी ही मासूमियत से भरे सवाल , लगता तो यही है कि इनके सवालों का जवाब देना हम सभी के लिए बेहद मुश्किल कार्य है। प्रशिक्षु खिलाड़ियों की गिनती के बाद कोचिंग स्टाफ के सभी सदस्यो ने युवाओ के साथ अपने अनुभव साझा किए। एक बार फिर ” भारत माता की जय ” संग ” वंदेमातरम ” के उदधोष से शहर की सबसे समृद्ध व पुरानी शिक्षण संस्था (हमारी विरासत, धरोहर legacy) की पावन भूमि से लेकर आसमान की ऊंचाईयों तक देशभक्ति व उल्लास के रंगो की धारा बह निकली। रोज की तरह एक बार फिर शहर के नौनिहालों को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री पंकज चौरे के सौजन्य से दिए जा रहे फलों का वितरण किया गया.