एसडीएम इटारसी द्वारा जनसुनवाई हेतु नवाचार-“शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिस भी हल्के से ज्यादा शिकायते मिलेगी उन हलकों के पटवारियों को अगले मंगलवार को जन सुनवाई में उपस्थित होना होगा”.
इटारसी// मनीष जयसवाल
पटवारियों की उपस्थित में शिकायतों का तत्काल निराकरण जन सुनवाई में किया जायेगा.
इटारसी- जिले के सभी अनुभाग अंतर्गत प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में अनुभाग इटारसी के एसडीएम टी प्रतिक राव द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु एक नया नवाचार स्थापित किया गया है, जिसके अंतर्गत जिस भी हल्के से अधिक मात्रा में शिकायत प्राप्त होती हैं उन हलके के पटवारी अगली मंगलवार की जनसुनवाई में उपस्थित रहेंगे| एवं प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण करेंगे| इस नवाचार के माध्यम से जनसुनवाई में आने वाले आवेदनों का तत्काल निराकरण किया जाना संभव होगा|