जीनियस प्लेनेट में मनाया गया संविधान दिवस.
इटारसी// हिंद 7 न्यूज़
जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल इटारसी में प्रातः की प्रार्थना सभा में संविधान दिवस का कार्यक्रम प्रस्तुत किया, इस कार्यक्रम का प्रारंभ पूर्व छात्रा खुशी सिद्दीकी, जो दिल्ली विश्वविद्यालय की बी ए पोलिटिकल हॉनर्स द्वितीय वर्ष की छात्रा है, के द्वारा संविधान के आवश्यकता और उसके मूल्यों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया l खुशी द्वारा विद्यालय पुस्तकालय के लिए भेंट स्वरूप भारतीय संविधान की एक किताब भी प्रदान की गई। कक्षा 10 वी और कक्षा 11 वी के विद्यार्थियों के द्वारा संविधान क़ो बनाने के दौरान संविधान सभा में हुए वाद विवाद हुए, उन वाद विवादों क़ो एकांकी के रूप में प्रस्तुत किया l विद्यार्थियों ने डॉ. भीम राव अम्बेडकर, पंडित जवाहर लाल नेहरू, श्री के. एम. मुंशी एवं श्रीमती सरोजनी नायडू के द्वारा किए गए संवाद एवं वाद विवाद की आलौकिक प्रस्तुति दी l कार्यक्रम को सुंदर संवादित करने का कार्य आस्था ठाकुर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाला संचालकद्व जाफर सिद्दीकी और मनीता सिद्दीकी के साथ स्कूल प्राचार्य विशाल शुक्ला उपस्थित रहे l सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्थित रूप रेखा अमरीन खान मैडम द्वारा बनाई गई थी l कार्यक्रम का सफल आयोजन में स्कूल स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा l
कृपया खबर देखने के साथ हमारे हिंद 7 न्यूज़ के यूट्यूब चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को भी कंपनी फॉलो करें.